Alia Bhatt rejects 'Aalu ji' nickname from paparazzi : मुंबई में आयोजित जीक्यू मेन ऑफ द ईयर इवेंट में आलिया भट्ट, करण जौहर, मौनी रॉय और सनी देओल जैसे कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. इस दौरान आलिया ने शॉर्ट मरून प्ले शूट के साथ हाई हील वाले लोफर कैरी किए थे. ड्रेस से ज्यादा उनके जूते लोगों का ध्यान खींच रहे थे. ओवर ऑल उनका लुक काफी क्लासी था.
पैपराजी को पोज देते वक्त फोटोग्राफर्स ने उन्हें प्यार से 'आलू जी' कहा, जिस पर आलिया ने मजाकिया अंदाज में सवाल किया, 'आपने यह कौन सा नया 'आलू जी' ट्रेंड शुरू किया है?' इसके बाद एक्ट्रेस फिर से पोज देने लगीं.
बेटी राहा के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में आलिया ने अपने हाथों से ओके का साइन और दिल का इशारा कर अपना स्नेह जताया.
वामिका गब्बी ने भी रेड कार्पेट पर अपने अनूठे अंदाज में लोगों का दिल जीता. वो हाथ में चॉकलेट सिगार लिए बिना शर्ट के नेवी ब्लू सूट पहने नजर आईं.
करण जौहर को डायरेक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. उन्होंने पार्टी में हरे रंग की चंकी जैकेट पहनी थी और इंस्टाग्राम पर पोस्ट में अपनी ट्रॉफी के साथ पोज दिया था.
सनी देओल भी अपने बेटों राजवीर और करण देओल के साथ नजर आए. तीनों ने कॉम्प्लीमेंट्री डार्क सूट पहना था. उन्होंने इवेंट में लीडिंग मैन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता. बाद में, सनी को अलीजेह अग्निहोत्री की 'फर्रे' की स्क्रीनिंग पर देखा गया.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor की फिल्म Animal को मिला A सर्टिफिकेट, आज रिलीज होगा ट्रेलर