दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को 64वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार के ‘इन मेमोरियम’ खंड में शामिल नहीं किया गया, जिससे उनके फैंस काफी निराश हैं और कार्यक्रम की आलोचना कर रहे हैं. लास वेगास में हुए 2022 ग्रैमी समारोह आयोजित किया गया था जिसमें भारत की स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देने वाले खंड में शामिल नहीं किया गया. इससे एक हफ्ते पहले अकादमी पुरस्कारों में भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि खंड में स्थान नहीं दिया गया था.
श्रद्धांजलि की सूची से दिवंगत लता मंगेशकर और बप्पी लहरी का नाम गायब देखकर, सभी नेटिज़न्स वास्तव में परेशान और क्रोधित हो गए. कई लोगों ने तो सोशल मीडिया का सहारा लिया और इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड्स की आलोचना की. जहां एक यूजर ने कमेंट किया कि 'लताजी आज रात उस ग्रैमी स्टेज पर सभी से बड़ी स्टार थीं', वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि 'लता मंगेशकर को भूलना ग्रैमी अवॉर्ड आयोजकों की बहुत बड़ी विफलता थी.
ये भी देखें - Grammy Awards 2022: ओलिविया रोड्रिगो ने जीता बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का खिताब, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट!
बता दें इस साल के 'इन मेमोरियम' खंड में जिन लोगों के नामों का उल्लेख किया गया था, उनमें दिवंगत स्टीफन सोंडहाइम (ब्रॉडवे संगीतकार), टॉम पार्कर, टेलर हॉकिन्स आदि शामिल थे. आपको ये भी बता दें कि लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में इस वर्ष छह फरवरी को निधन हो गया था.