PM Narendra Modi congratulated the Grammy Awards Winners: रविवार को लॉस एंजिल्स में हुए 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारतीय संगीतकारों का भी जलवा देखने को मिला. तबला वादक जाकिर हुसैन और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया सहित पांच भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैमी अवॉर्ड विनर्स को उनकी इस कामयाबी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
पीएम मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट में लिखा - 'शंकर महादेवन, राकेश चौरसिया, सेल्वगणेश विनायकराम और गणेश राजगोपालन को ग्रैमी में अभूतपूर्व सफलता के लिए शुभकामनाएं. आपकी असाधारण प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीत लिया है. भारत को गर्व है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'ये उपलब्धियां आपकी कड़ी मेहनत का नतीजा है. यह नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में कामयाबी हासिल करने के लिए भी प्रेरित करेगा.'
ग्रैम अवॉर्ड की बात करें तो मशहूर सिंगर-म्यूजिशियन शंकर महादेवन ने दिस मोमेंट के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एलबम अवॉर्ड हासिल किया है. जाकिर हुसैन ने तीन ग्रैमी के साथ भारत के बड़े विजेता बने, वहीं राकेश चौरसिया ने दो ग्रैमी जीते.
फ्यूजन ग्रुप शक्ति में जाकिर हुसैन के सहयोगी गायक शंकर महादेवन, वायलिन वादक गणेश राजगोपालन और परकशनिस्ट सेल्वगनेश विनायकराम ने एक-एक ग्रैमी जीता.
ये भी देखें : Aamir Khan ने तलाक के बाद किरण राव के साथ काम करने के सवाल पर दिया मजेदार जवाब, 'किसी डॉक्टर ने बोला...'