संगीत की दुनिया में गैमी अवॉर्ड्स सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. इस खास सम्मान को पाने में भारत भी पीछे नही रहा. भारतीय गायक शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन ने भी बाजी मार ली है.
हाल ही में वैश्विक फ्यूजन बैंड शक्ति ने 'दिस मोमेंट' के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का ग्रैमी पुरस्कार जीता है. नए एल्बम में आठ नए कंपोजिशन शामिल हैं, जिसमें गिटारवादक जॉन मैकलॉघलिन और तबलावादक ज़ाकिर हुसैन (तबला), गायक शंकर महादेवन, तालवादक वी. सेल्वगनेश और वायलिन वादक गणेश राजगोपालन का कंपोजिशन शामिल हैं.
'दिस मोमेंट', जिसे 30 जून, 2023 को रिलीज़ किया गया था, स्पष्ट रूप से हर मेंबर द्वारा अलग-अलग रिकॉर्ड किया गया था, जिन्होंने अपने शहरों से अपना योगदान भेजा था. पिछले साल, शक्ति ने 27 शहरों की 50वीं एनिवर्सरी टूर को होस्ट किया था, जिसमें जेरी डगलस, बिल फ्रिसेल, बेला फ्लेक और जॉन स्कोफील्ड द्वारा एकल उद्घाटन स्लॉट के साथ 17 अमेरिकन परफॉर्मर भी शामिल थे.
बता दें कि 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स रविवार (भारत में सोमवार) को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया जिसमें सिंगर टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे इस साल कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए.
वहीं ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय संगीतकारों का भी दबदबा रहा. जबकि सिंगर माइली साइरस ने अपने करियर का पहला ग्रैमी जीता. इस साल के नॉमिनेशन में इस साल एसजेडए का दबदबा रहा, वो 9 नॉमिनेशन के साथ टॉप पर रही.
म्यूजिक इंडस्ट्री में शानदार परफॉर्मेंस के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा ग्रैमी पुरस्कार से कलाकारों को सम्मानित किया जाता है. फेमस कॉमेडी एक्टर ट्रेवर नोआ ने लगातार चौथी बार ग्रैमी अवार्ड्स को होस्ट किया.