पाकिस्तानी गायिका अरूज आफताब (Arooj Aftab) ने 2022 ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards) में अपने गाने 'मोहब्बत' के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक परफ़ॉर्मेंस का अवॉर्ड जीता है. ये उनका पहला ग्रैमी अवॉर्ड है इसके साथ ही आफताब ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बन गई हैं. इस अवॉर्ड के साथ ही अरूज ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं बेहोश हो जाऊंगी. वाओ, थैंक यू सो मच. मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है.'
सऊदी अरब में जन्मीं, अरूज आफ़ताब जब अपने माता-पिता के साथ लाहौर आईं, तो उन्होंने अपने संगीत कैरियर की शुरुआत एक कवर आर्टिस्ट के रूप में की थी. अमेरिका के बर्कले कॉलेज से म्यूज़िक प्रोडक्शन और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के दौरान वह न्यूयॉर्क आ गईं.
सिंगर का पहला एल्बम 'बर्ड अंडर वॉटर' 2014 में आया. इसे फाइनेंशियल टाइम्स के डेविड होनिगमैन से आलोचकों की प्रशंसा मिली थी. अरूज को शास्त्रीय संगीत, ग़ज़ल और कव्वाली से बचपन से ही लगाव रहा है.