अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda), जिन्होंने पिछले महीने नेटफ्लिक्स इंडिया पर जोया अख्तर की पीरियड फिल्म 'द आर्चीज़' से डेब्यू किया है. हाल ही एक इंटरव्यू में अगस्त्य ने इस बात को कबूल किया है वह अपने सुपरस्टार नाना के स्टारडम से बेहद अनजान थें.
फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि, 'जिस तरह का मेरा परिवार रहा है,घर का कोई फैमिली मेंबर घर पर काम नहीं लाता. जैसे मेरे नाना ने कभी घर पर काम के बारे में बात नहीं की, तो मुझे ये बहुत सामान्य लगा. मैंने सोचा कि ठीक है, वह एक सामान्य नाना है.'
अगस्त्य ने आगे बताया कि, 'मुझे उनके स्टारडम का एहसास तब हुआ जब वह दिल्ली में मेरे स्कूल आए. उस दौरान मेरे स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे था.' अगस्त्य ने कहा, 'जब वह स्कूल आए तो लोग पागल हो गए थें और मुझे समझ नहीं आ रहा था की लोग आखिर ऐसा क्यों कर रहे हैं. लेकिन बाद मुझे समझ आ गया और मैंने उनकी फिल्में देखना शुरू किया.'
ये भी देखें - Aamir Khan की बेटी Ira Khan और दामाद Nupur Shikhare की रिसेप्शन पार्टी में पहुंची बॉलीवुड की यह हस्तियां