Gufi Paintal Died: महाभारत में शकुनि मामा (Shakuni Mama) का किरदार निभाने वाले एक्टर गुफी पेंटल (Gufi paintal) हमारे बीच नहीं रहे. 78 साल के गुफी को दिल और किडनी संबंधी बीमारी थी, पिछले 8 दिनों से मुंबई के अंधेरी स्थित अस्पताल में भर्ती थे.
गुफी के भतीजे, हितेन पेंटल (Hiten Paintal) और महाभारत में उनके साथी कलाकार सुरेंद्र पाल ने निधन की पुष्टि की है. आज शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
एक्टर की तबीयत एक हफ्ते पहले बिगड़ी थी. उस वक्त वे फरीदाबाद में थे. पहले उन्हें फरीदाबाद के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. फिर कंडीशन खराब होने पर उन्हें मुंबई लाया गया. इस खबर के बाद बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है
गूफी ने 1975 में 'रफू चक्कर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. 80 के दशक में वे कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आए. हालांकि, गूफी को असल पहचान 1988 में बीआर चोपड़ा के सुपरहिट शो 'महाभारत' से मिली थी. शो में उन्होंने शकुनी मामा का किरदार निभाया था. गूफी आखिरी बार स्टार भारत के शो 'जय कन्हैया लाल की' में नजर आए थे.
ये भी देखें: Satya Prem Ki Katha Trailer Out: एक दूजे के प्यार में खोए नजर आए कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी