'बिग बॉस 7' (Bigg Boss 7) की विनर एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) और ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) के घर नन्हें मेहमान ने एंट्री ले ली है. इसके साथ ही दोनों के घर पैरेन्ट्स बनने की खुशियों ने दस्तक दे दी है. कपल ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी. कपल ने बताया कि बुधवार को गौहर ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है. फैंस इस पल का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे
गौहर खान ने एक स्पेशल नोट में लिखा है- ये एक लड़का है, सही मायने में 10 मई 2023 को हमें खुशियों को असली एहसास हुआ है. हमारा बेटा सभी को उनके प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद देता है. नए माता-पिता बनने को लेकर जैद और गौहर खुशी में काफी खिलखिला रहे हैं.
गौहर खान मां बनने को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस के साथ अपनी खुशियां बांटी. बता दें कि गौहर और जैद ने साल 2020 में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे.
ये भी देखिए: पूर्व मिस वर्ल्ड Manushi Chhillar करेंगी कान्स 2023 में डेब्यू, फैंस हो रहे क्रेजी