फिल्म 'गुप्त' (Gupt- the hidden truth) को 25 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने बॉबी देओल (Bobby deol)संग एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में वो अपनी फिल्म की कामयाबी को एन्जॉय करती दिख रही हैं. गुप्त में विलेन का किरदार निभाने वाली काजोल वीडियो में अपने को स्टार बॉबी को बधाई देती, सेल्फी क्लिक कराती और बॉबी देओल संग केक काटती नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों स्टार्स हाथ में चाकू लिए पोज देते नजर आ रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'उफ़, मैंने इसे फिर से किया. मैंने इस बार केक काटा.' इससे पहले फिल्म 'गुप्त: द हिडन ट्रुथ' के 25 साल पूरे होने पर मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए काजोल और बॉबी को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत करते देखा गया. जहां दोनों खूब धमाल मचाते नजर आए थे.
काजोल ने फिल्म में निगेटिव रोल किया था जिसके लिए उन्हें 1998 में फिल्मफेयर अवार्ड्स दिया गया था. राजीव राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में परेश रावल, ओम पुरी, रजा मुराद और राज बब्बर जैसे एक्टर्स भी अहम किरदार में थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल हाल ही में वेब सीरीज आश्रम-3 में नजर आए थे. इस सीरीज में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. वह अगली बार रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : SSR Drugs Case: NCB का दावा- रिया चक्रवर्ती ने कई बार सुशांत के लिए खरीदा था गांजा