Gurucharan Singh was soon to get married, faced financial crunch: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं.'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुचरण की जल्द ही शादी होने वाली थी. जांच में शादी के अलावा आर्थिक तंगी की बात भी सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि गुरुचरण ने ATM से 7 हजार रुपए निकाले थे, जिसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया था. एक्टर 24 अप्रैल तक दिल्ली में मौजूद थे और फिर उनका मोबाइल बंद हो गया. उनकी लास्ट लोकेशन पालम स्थित उनके घर के आसपास थी.
पालम एरिया से ही पुलिस के हाथ कुछ CCTV फुटेज भी लगे हैं जिसमें एक्टर बैग लिए रोड क्रॉस करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के प्रेसिडेंट और फाउंडर सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना से इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की अपील की है.
पिता ने दर्ज कराया था किडनैपिंग का केस
गुरुचरण सिंह के गायब होने के बाद उनके पिता ने पालम पुलिस स्टेशन में किडनैपिंग का केस दर्ज कराया था. दरअसल, गुरुचरण मुंबई जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन वह मुंबई नहीं पहुंचे और वापस घर भी नहीं आए.
फैमिली के लिए छोड़ा था शो
गुरुचरण सिंह साल 2008-2013 तक 'तारक मेहता' शो का हिस्सा रहे थे. इस शो को लेकर मेकर असित मोदी से जुड़े विवादों के कारण उन्होंने शो छोड़ दिया. हालांकि, उनकी पॉप्युलैरिटी और लोगों की डिमांड की वजह मेकर्स ने उन्हें शो में फिर बुलाया लेकिन साल 2020 में उन्होंने फिर इस शो को छोड़ दिया.बताया जाता है कि दूसरी बार गुरुचरण ने ये शो अपने माता-पिता का ध्यान रखने के लिए छोड़ा था.
ये भी देखें : KKR Training Session: Shah Rukh Khan ने की बल्लेबाजी, AbRam ने रिंकू रिंकू सिंह को फेंकी यॉर्कर