एक्टर शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) का आलीशान घर मन्नत इन दिनों सुर्ख़ियों में बना हुआ है. वहीं किंग खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) ने मन्नत की चमचमाती नई नेम प्लेट के बगल में पोज देते हुए तस्वीर शेयर की है.
गौरी ने अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर शेयर करते हुआ लिखा, ' आपके घर का मुख्य द्वार आपके परिवार और दोस्तों के लिए प्रवेश बिंदु होता है, इसलिए नेम प्लेट पॉजिटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करती है... हमने (नेम प्लेट के लिए) ग्लास क्रिस्टल्स के साथ एक ट्रांसपेरेंट मेटेरियल चुना जिससे एक पॉजिटिव, मूड बेहतर करने वाली और शांत वाइब आती है.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक नेम प्लेट को डायमंड्स का बताया जा रहा है. इसके पहले लोगों ने मन्नत हाउस के बाहर नेम प्लेट गायब होने का दावा किया था. लोगों का कहना था कि नेम प्लेट रिपेयर होने के लिए गई है. शाहरुख़ का घर मन्नत हमेशा से लोगों के लिए सेल्फी पॉइंट रहा है.
ये भी देखें: Shehzada teaser: रिलीज हुआ फिल्म 'Shehzad' का टीजर, इस फिल्म की बताई कॉपी