एक्टर गुरमीत चौधरी (GURMEET CHOUDHARY) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के घर एक नहीं, बल्कि दो बेटियों ने जन्म लिया. कुछ दिन पहले ही उन्होंने वादा किया था कि वो जल्द ही फैंस से अपनी दूसरी बेटी को मिलवाएंगी और अब कपल ने अपनी दूसरी बेटी का चेहरा और नाम रिवील कर दिया है.
गुरमीत ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बेटी के नाम का खुलासा किया है. कपल ने दूसरी बेटी का नाम दिविशा रखा है. तस्वीर में गुरमीत और देबीना अपनी नन्ही परी को हाथों में थामे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर पर गुरमीत-देबीना की बेटी का नाम भी लिखा नजर आ रहा है.
Tunisha की मौत के बाद शुरु हुई 'Alibaba' शो की शूटिंग, को-स्टार Sapna ने शेयर किया एक्सपीरिंयस
बेटी के नाम का मतलब समझाते हुए गुरमीत ने लिखा कि, 'हमारी मैजिकल बेटी को दिविशा के नाम से बुलाया जाएगा. जिसका मतलब है सभी देवियों की प्रमुख, देवी दुर्गा.'
दिविशा को कपल जन्म के बाद जब घर लेकर आए थे तो पिंक और व्हाइट कलर के बैलून से घर को सजा कर 'वेलकम बेबी' लिखा था.
ये भी देखिए: Naseeruddin Shah के बयानों से पत्नी Ratna Pathak Shah लगता है डर, बोलीं- कोई घर पर पत्थर न फेंक दे...