Gurmeet Choudhary Injured : नए साल के मौके पर एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना (Debina Bonnerjee) एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उनके चाहने वाले उनकी एक झलक के लिए उमड़ पड़े. फैंस ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया. हर कोई गुरमीत और देबिना के साथ सेल्फी क्लिक कराने को बेकरार दिखा.
इस बीच गुरमीत भीड़ से पत्नी देबिना को बचाते नजर आए. गुरमीत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर पत्नी को भीड़ से बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इस दौरान गुरमीत के पैर पर चोट भी आ गईं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां कई फैंस ने एक्टर के इस केयरिंग नेचर की तारीफ की वहीं कई यूजर्स ने उनकी चोट का मजाक भी बनाया.
वीडियो में गुरमीत ने जहां नियॉन कलर की जैकेट पहन रखी है, वहीं, देबिना बनर्जी लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों को सिक्योरिटी गार्ड प्रोग्राम से बाहर ले जाकर गाड़ी में बिठाते नजर आ रहे है.
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी सन 2011 में शादी की. दोनों की पहली बार मुलाकात 2008 में टीवी शो 'रामायण' के सेट पर हुई थी. अप्रैल 2022 में उनकी पहली बेटी लियाना के जन्म के बाद 11 नवंबर को कपल ने दूसरी बेटी का स्वागत किया. गुरमीत चौधरी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
ये भी देखें : Kuch Kuch Hota Hai फेम Sana Saeed ने की सगाई, बॉयफ्रेंड ने कुछ इस अंदाज में किया प्रपोज