फेमस सिंगर गुरु रंधावा और एक्ट्रेस शहनाज़ गिल को लेकर लगभग एक साल से अफवाहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब ऐसा लगता है कि रंधावा अपनी पर्सनल लाइफ में इन अफवाहों को एंजॉय कर रहे हैं.
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि फैंस अक्सर उनका नाम दुनिया भर की खूबसूरत महिलाओं से जोड़ते हैं, जो मुझे बहुत अच्छा लगता है. इस बीच अपने रिश्ते पर रंधावा ने पुष्टि की और न ही इनकार किया.
गुरु ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोग मेरे लिए ऐसा करते रहे. भले ही मैं अभी किसी को डेट न कर रहा हूं, लेकिन उस खबर की वजह से, मैं जल्द ही किसी को डेट करना शुरू कर सकता हूं.'
गुरु रंधावा ने कहा, ' हर लड़का उस अटेंशन को चाहता है'. पिछले साल उनके पहले म्यूजिक वीडियो, मूनराइज नामक एक रोमांटिक ट्रैक की रिलीज के साथ अफवाहें भी शुरू हुईं , जिसने डेटिंग की अटकलों को हवा दी.
बता दें कि जब गुरु रंधावा को शहनाज की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' की स्क्रीनिंग में शामिल होते हुए और साथ में पोज देते हुए देखा गया था, तब से नाम जोड़ना लोगों ने शुरु कर दिया था. इस साल जनवरी में, उनका दूसरा सिंगल, सनराइज रिलीज हुआ, जिससे और भी अटकलें लगाई जाने लगीं. उनके लगातार इंस्टाग्राम रील्स भी फैंस को उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सोचने पर मजबूर करते हैं.
ये भी देखें: Salman Khan, Ranveer समेत ये स्टार्स अनंत के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए हुए रवाना, देखिए वीडियो