एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ शहनाज नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सिंगर गुरु रंधावा, एक्ट्रेस को पगड़ी बांधते नजर आ रहे हैं.
शहनाज ने कैप्शन में लिखा, 'गुरु नू नाज़ तेरे ते... चालू तेरा नखरा वे' यानी गुरु को तुम पर गर्व है चलो तुम्हारा नखरा उतारें. एक फैंस ने रिएक्ट करते हुए कहा- 'आप दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं', वहीं दूसरे ने लिखा- 'शहनाज और गुरु की शादी होनी चाहिए , तो एक औप फैन ने लिखा, दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं.
बता दें कि दोनों ने साथ में एक गाना गया है, 'गुरु नू नाज तेरे ते..' इस रील में इन्होंने ये गाना लगाया है. तो फैंस दोनों के गाने की भी तारीफ कर रहे हैं.
शहनाज गिल और सिंगर गुरु रंधावा की डेटिंग की अफवाहें म्यूजिक वीडियो 'मून राइज' में नजर आने के बाद शुरू हुईं थी. दोनों स्टार्स शहनाज गिल की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' की स्क्रीनिंग पर भी साथ में पोज देते हुए नजर आए थे. जहां गुरु को शहनाज के लिए चीयर करते देखा गया था.
शहनाज ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'से बॉलीवुड डेब्यू किया था. थैंक यू फॉर कमिंग उनकी दूसरी फिल्म थी. इसके अलावा शहनाज ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है. उन्हें पंजाब की कटरीना कैफ भी कहा जाता है. शहनाज गिल को बिग बॉस 13 से पॉपुलैरिटी मिली थी जिसमें वो बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं.
ये भी देखें: Kajol नहीं करेंगी इस तरह की सीन की शूटिंग, बोली- मैं ऐसे सीन कभी नहीं करूंगी जिनमें...