अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की सेकंड प्री-वेडिंग पार्टी का आयोजन होने वाला है. जिसमें एक बार फिर सितारों और सिंगर्स की महफ़िल सजेगी. अब हिन्दुस्तान रिपोर्ट के मुताबिक रैपर और सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) अमेरिकी रैपर पिटबुल (Pitbull) के साथ सेकंड प्री-वेडिंग में परफॉरमेंस देंगे. यह मंच पर एक रीयूनियन जैसा होने जा रहा है क्योंकि गुरु ने 2019 में 'स्लोली स्लोली' सॉन्ग पर पिटबुल के साथ काम किया था.
पार्टी शुरू करने के लिए गुरु से अपने सभी हिट गाने पेश करने की उम्मीद की जा सकती है. गुरु को 'लाहौर', 'इशारे तेरे', 'तेरे ते', 'तू मेरी रानी' और 'सूट' जैसे गानों के लिए भी जाना जाता है. वहीं पिटबुल को 'गिव मी एवरीथिंग', 'फील दिस मोमेंट', 'टिम्बर', 'टाइम ऑफ अवर लाइव्स' और 'ऑन द फ्लोर' जैसी हिट सॉन्ग के लिए जाना जाता है. हर कोई गुरु और पिटबुल के परफॉरमेंस और इस खास प्री-वेडिं का हिस्सा बनने का इंतजार रहें है. यह निश्चित रूप से एक मज़ेदार पार्टी होने वाली है.
अरबपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत के लिए प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन सेकंड राउंड की मेजबानी कर रहे हैं. यह सेलिब्रेशन बुधवार को इटली के पलेर्मो में एक लक्जरी क्रूज जहाज पर शुरू होगा. अगले कुछ दिनों के दौरान गेस्ट को अलग-अलग थीम वाली पार्टियों में शामिल किया जाएगा. प्री-वेडिंग खास तौर से रोम, फ्रांस में कान्स और इटली के पोर्टोफिनो हैं.
ये भी देखें : लवर्स डे के खास मौके पर देखें 'Mr. & Mrs. Mahi' सस्ती हुई फिल्म की टिकट