लोकप्रिय टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गुरुचरण सिंह उर्फ सोढ़ी 22 अप्रैल से लापता हैं. मामले को लेकर खबर आ रही है कि गुरुचरण के लापता होने की जांच दिल्ली से मुंबई तक पहुंच गई हैं. पुलिस अब शो के एक्टर्स और एक्टर के करीबी लोगों के साथ उनके परिवार के लोगों से भी पूछताछ करने वाली है.
वहीं पुलिस के सूत्रों का कहना है कि, उन्होंने अपना फोन पालम इलाके में छोड़ दिया. हम ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इससे हमारे लिए गुरुचरण सिंह का पता लगाना और भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि उनके पास फोन भी नहीं है. सीसीटीवी फुटेज में हमें पता चला कि वह एक ई-रिक्शा से दूसरे ई-रिक्शा में जाते दिख रहे है. ऐसा लगता है कि उन्होंने सब कुछ प्लान करके किया है.'
गुरुचरण 22 अप्रैल से दिल्ली एयरपोर्ट से लापता हैं. उनके पिता ने दिल्ली के पालम थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि, मामले में दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला कि वह जल्द ही शादी करने वाले थे और वो आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे. उन्होंने आखिरी बार अपने एटीएम से 7,000 रुपये निकाले थे.
गुरुचरण सिंह को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़े काफी टाइम हो गया. उन्होंने कोविड के बाद ही शो छोड़ दिया था, लेकिन टीम के लोगों से व्हाट्सऐप और कॉल पर कनेक्टेड थे. एक्टर को लेकर कई दिनों से खबर आ रही है कि उनकी फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं. हालांकि, उनकी फैमिली ने इस बात से नकार दिया.
ये भी देखिए: Ankita Lokhande और Vicky Jain एक साथ हुए अस्पताल में भर्ती?, फैंस की बढ़ी चिंता