एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने अपनी बेटी देवी का 12 नवंबर 2022 को इस दुनिया में स्वागत किया था. अब हाल में ही नेहा धूपिया के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बात करने के दौरान इमोशनल हो गई. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के दिल में दो छेद थे और जब वह लगभग तीन महीने की थी, तब इसे लेकर उसकी सर्जरी हुई थी.
बिपाशा बसु ने कहा कि, 'हमारी जर्नी किसी भी सामान्य माता-पिता से बहुत अलग रही है. मैं नहीं चाहूंगी कि किसी मां के साथ ऐसा हो. मुझे मेरे बच्चे के जन्म के तीसरे दिन ही पता चला कि हमारी बच्ची के दिल में दो छेद हैं. मैंने सोचा था कि मैं इसे शेयर नहीं करूंगी, लेकिन मैं इसे शेयर कर रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि बहुत सारी मां हैं, जिन्होंने इस जर्नी में मेरी मदद की.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमें यह भी समझ नहीं आया कि वीएसडी क्या है. यह वेंट्रिकुलर सेप्टल दोष है. हम एक पागलपन भरे दौर से गुज़रे. हमने अपने परिवार से इस बारे में चर्चा नहीं की, हम दोनों थोड़ा परेशान थे. हम जश्न मनाना चाहते थे लेकिन हम, मैं और करण थोड़े सुन्न थे. पहले पांच महीने हमारे लिए बहुत कठिन रहे.'
बिपाशा रोते हुए आगे बोलीं, 'आप इतना दुखी और बोझिल महसूस करते हैं, क्योंकि आप एक बच्चे को ओपन हार्ट सर्जरी में कैसे डाल सकते हैं? सर्जरी तब हुई, जब देवी तीन महीने की थीं और ऑपरेशन छह घंटे तक चला. जब देवी ऑपरेशन थिएटर के अंदर थीं तो मेरी जिंदगी रुक गई थी. बिपाशा ने कहा कि वह चिंतित थीं और सर्जरी सफल होने पर उन्हें राहत मिली, देवी अब ठीक हैं.'
ये भी देखिए: Kartik Aaryan अब नहीं करेंगे कोई भी रीमेक फिल्में, 'Shehzada' के फ्लॉप होने के बाद लिया बड़ा फैसला