बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कई खबरों के सीक्वल को लेखर आ रही है, कुछ का तो मेकर्स ने ऐलान कर दिया तो कुछ के सीक्वल की खबरे गॉसिप में है. इस बीच 'हैदर' (Haider) की भी खबर थी कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की इस फिल्म का सीक्वल 'हैदर 2' (Haider 2) बनने वाला है.
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एंक इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्माता और संगीतकार विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) ने अपनी फिल्म हैदर के सीक्वल के बारे में अफवाहों पर बात की है. उन्होंने इसको लेकर उड़ रही अफवाहों का खंडन किया है और कहा है कि फिलहाल वो इसके बारे में कुछ भी नहीं सोच रहे हैं.
शाहिद कपूर के हेयरकट के बाद से हैदर के सीक्वल की अफवाहें उड़ी थीं. मेकर ने कहा कि शाहिद ने बाल कटा लिया, इसका ये मतलब थोड़ी हैदर 2 हो जाएगी. सीक्वल का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि कश्मीर में हालात बदल गए हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि लोगों को अभी भी हैदर का पहला पार्ट याद है. हालांकि हैदर कश्मीर की गहराई से जुड़ा हुआ था, और मेरे पास इस समय कश्मीर के बारे में बताने के लिए कोई नई कहानी नहीं है. इसलिए हैदर 2 बनाना अभी जरूरी नहीं लगता है.
विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म को अभी तक मिल रहे फैंस के रिस्पॉन्स पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि फिल्म के पहले पार्ट को अभी तक लोग भूले नहीं है.
ये भी देखें : Indian Idol 14: देख नहीं सकती Menuka, लेकिन अपनी जादूगरी आवाज से रुला दिया Shreya Ghoshal को