हैलोवीन की चमक वैसे तो विदेशों में देखने को मिलती है, लेकिन अब भारत में भी सेलिब्रेट किया जाने लगा है. वहीं बॉलीवुड स्टार्स जान्हवी (Janhvi) से लेकर सारा अली खान (Sara Ali Khan) तक कई एक्ट्रेस ने हैलोवीन लुक से खूब महफिल लूटी और अब कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपना हैलोवीन लुक शेयर किया है. एक्ट्रेस का ये अंदाज सबसे अलग नजर आ रहा है.
कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर हैलोवीन लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस को अलग-अलग स्टाइल में पोज करते देखा जा सकता है. कटरीना हॉलीवुड फिल्म 'द सुसाइड स्क्वाड' (The Suicide Squad) के हार्ले क्विन (Harley Quinn) किरदार के लुक को कैरी करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'ये हैलोवीन है'. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस पोस्ट पर लिखा, ' बताओ अभी किसने जीता हैलोवीन'. इसके साथ ही फैंस ने भी एक्ट्रेस की तारीफ की.
बात करें वर्क फ्रंट की, तो कटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म 'फोन भूत' के प्रमोशन में जुटी है. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर नजर आने वाले हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी होगी, जिसमें कटरीना भूत बनकर डराती दिखेंगी. 'फोन भूत' 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Priyanka Chopra ने भारत वापसी पर जताई खुशी, Maltie के साथ आने पर यूं एक्साइटेड दिखीं एक्ट्रेस