Hamare Baarah: एक्टर अन्नू कपूर स्टारर फिल्म 'हमारे बारह' का जब से टीजर आया है, तब से फिल्म विवादों में आ गई है. फिल्म में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक डायलॉग्स के बाद लोग भड़क गए थे और फिल्म की कास्ट को जान से मारने की दमकी मिली. अब एक्टर अन्नू कपूर ने इस विवाद पर रिएक्शन दिया है.
अन्नू कपूर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा , 'हमारे बारह के लेखक भी एक मुस्लिम हैं. वह इस स्थिति की वजह से ज्यादा परेशान हैं. मैं नास्तिक हूं. पुलिस को पूरी महिला कलाकारों के घर भी जाना पड़ा है क्योंकि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गई हैं. हमें पुलिस और अदालत को सूचित करना पड़ा.'
Sएक्टर ने आगे कहा, 'मैं ऐसी धमकियों से नहीं डरता हूं. जब मेरा इस दुनिया से जाने का समय आएगा तो कोई मुझे रोक नहीं पाएगा और जब ऐसा नहीं होगा तो कोई मुझे भेज नहीं पाएगा. हालांकि, जब मेरी पत्नी को मेरे सोशल मीडिया अकाउंट मैनेजर द्वारा धमकियों के बारे में बताया गया तो वह थोड़ी परेशान हो गई.'
अन्नू कपूर ने आगे कहा, 'मैं फिल्में, टीवी या ओटीटी कंटेंट नहीं देखता। मेरा काम फिल्मों में काम करके पैसा कमाना है. लेकिन इसके लिए मैं चोरी नहीं करूगा या कुछ भी अवैध नहीं करूंगा, या अपने देश के खिलाफ कुछ भी काम नहीं करूंगा. मैंने आज तक किसी फिल्म का टीजर भी नहीं देखा है, स्क्रीनिंग तो दूर की बात है. मैंने ड्रीम गर्ल 1 या 2 भी नहीं देखी है. फिल्म में कोई राजनीतिक बयान नहीं है.'
फिल्म की कहानी मुस्लिम परिवार की है, जिसमें एक महिला अपने पिता को अदालत में ले जाती है ताकी उसकी मां, जो एक खतरे से भरी गर्भावस्था में है, अपनी मां की जान को बचाने के लिए गर्भ को खत्म करने का अधिकार पाने के लिए लड़ती है.
'हमारे बारह' 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हालांकि विवादों के बीच फंसी इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग लगातार हो रही है.
ये भी देखें: Ishq Vishk Rebound: प्रोड्यूसर को नहीं पता था, पश्मीना है राजेश रोशन की बेटी, फिर क्या हुआ?