Hamare Baarah: एक्टर अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. हाल में ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद आज यानी 7 जून को कोर्ट ने अपने फैसले को बदलते हुए फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दे डाली है. वहीं कर्नाटक सरकार ने सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए राज्य में इसकी रिलीज पर प्रतिबंध लगा दी है.
'हमारे बारह' को 7 जून, 2024 को पूरे देश में रिलीज किया जाना था, जिसे लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने इजाजत दे दी है. बीते दिनों 'हमारे बारह' निर्माताओं को बड़ा झटका लगा था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'हमारे बारह' की रिलीज को हरी झंडी दे दी है. दरअसल, निर्माताओं ने फिल्म से खुद ही दो डॉयलॉग को डिलीट करने पर सहमति जताई है. इसके बाद हाईकोर्ट ने आज शुक्रवार को फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दे दी है.
वहीं कर्नाटक सरकार ने फिल्म 'हमारे बारह' की रिलीज पर दो सप्ताह या अगले आदेश तक बैन लगा दिया है. कर्नाटक सिनेमा अधिनियम, 1964 की धाराओं के तहत फिल्म की रिलीज पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया है कि अगर इसे राज्य में रिलीज करने की अनुमति दी गई तो सांप्रदायिक तनाव पैदा हो जाएगा.
ये भी देखिए: Ranbir Kapoor कर रहे हैं 'Love and War' की तैयारी?, जबरदस्त वर्कआउट करते हुए वीडियो हुआ वायरल