Hamare Baarah: एक्टर अन्नू कपूर स्टारर फिल्म 'हमारे बारह' को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक सुनावाई में ये साफ किया है कि फिल्म 'हमारे बारह' में मुस्लिम समुदाय या कुरान के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. बल्कि ये फिल्म वास्तव में महिलाओं के उत्थान के लिए है.
जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला की खंडपीठ ने कहा, 'फिल्म से सभी आपत्तिजनक दृश्य हटा दिए गए हैं. यह फिल्म वास्तव में महिलाओं के उत्थान के लिए है. फिल्म में एक मौलाना कुरान की गलत व्याख्या करता है और वास्तव में एक मुस्लिम व्यक्ति सीन में उसी पर आपत्ति दर्ज करता है. इसलिए यह दर्शाता है कि लोगों को अपने दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए और ऐसे मौलानाओं का आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए.'
कोर्ट ने आगे कहा कि, 'हमें नहीं लगता कि फिल्म में ऐसा कुछ है जो किसी भी तरह की हिंसा को भड़काए. अगर हमें ऐसा लगता तो हम सबसे पहले इसका विरोध करते. भारतीय जनता इतनी भोली या मूर्ख नहीं है.'
कोर्ट ने कहा, 'मेकर्स को भी सावधान रहना चाहिए कि वे क्या दिखाने जा रहे हैं. वे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं. मुस्लिम इस देश का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है.'
बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि फिल्म घरेलू हिंसा को बढ़ावा देती है, जिस पर पीठ ने कहा कि घरेलू हिंसा को केवल एक समुदाय तक सीमित नहीं कहा जा सकता है.
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में उच्च न्यायालय में कई याचिका दायर की गई थीं, जिसमें दावा किया गया था कि फिल्म मुस्लिम समुदाय के प्रति अपमानजनक है और कुरान में कही गई बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.
इसे लेकर शुरूआत में हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी थी, लेकिन बाद में कुछ आपत्तिजनक सीन हटाए जाने के बाद इसके रिलीज की इजाजत दे दी गई थी.
आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन कमल चंद्रा ने किया है, जिसे राजन अग्रवाल ने लिखा है. फिल्म की स्टार कास्ट में बड़ा नाम अन्नू कपूर का है. साथ ही इसमें मनोज जोशी और अश्विनी कलसेकर जैसे मंझे हुए कलाकारों का अभिनय से भी सजी है. राधिका जी फिल्म एंड न्यूटेक मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसे बनाया गया है.
ये भी देखिए: Priyanka Chopra: स्टंट सीन करते सेट पर घायल हुईं देसी गर्ल, गर्दन पर दिखा कट का बड़ा निशान