पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हानिया , एक्टर शाहरुख खान के 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) के गाने को गुनगुनाते नजर आ रही है.
एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर धमालव मचा रहा है. वहीं फैंस उनके वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी हानिया को कई बॉलीवुड गाने गुनगुनाते और डांस करते देखा गया है.
पाकिस्तानी सितारे बॉलीवुड स्टार्स के कितने बड़े फैन हैं यह बात वे लोग समय-समय पर बताते रहते हैं. कोई बी-टाउन सितारों के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुका है तो कोई उनके गानों और डायलॉग्स पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर अपने प्यार का एलान करते हैं.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हानिया आमिर ने शाहरुख खान से जुड़ा कोई वीडियो साझा किया है.कुछ महीने पहले, हनिया ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अलग-अलग जगहों पर शाहरुख का सिग्नेचर पोज रिक्रिएट करने की कोशिश करती नजर आ रही थी.
ये भी देखें: Randeep Hooda और Lin Laishram ने दी रिसेप्शन पार्टी, लाल जोड़े में छा गई नई दुल्हन