Hansika Motwani and Sohael Kathuriya have tied the knot in Jaipur: हंसिका मोटवानी और उनके बॉयफ्रेंड-बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. शादी में सिर्फ उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए.
शादी के लिए हंसिका ने पारंपरिक लाल लहंगा पहना था. सोहेल ऑल-आइवरी शेरवानी में नजर आए. शादी की पहली तस्वीर में हंसिका अपनी दुल्हनिया टीम के साथ पोज देती दिखीं. शादी के मंडप में उनकी भव्य एंट्री का एक वीडियो भी फैनक्लब और फैन पेज ने शेयर किया है.
इससे पहले कपल की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं थी. हंसिका और सोहेल की शादी के फंक्शन्स पिछले हफ्ते 'माता की चौकी' के साथ शुरु हुए थे.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हालांकि शादी जयपुर में हुई लेकिन हंसिका चाहती थीं कि उनकी शादी की रस्मों की शुरुआत मुंबई से की जाए. यही वजह थी कि उन्होंने माता की चौकी से फंक्शन्स शुरू किए.'
ये भी देखें : Amitabh Bachchan से लेकर Alia Bhatt तक इन स्टार्स ने दी इन गानों को आवाज