एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) आज यानी 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में मुंडोता किले और पैलेस में सोहेल कथूरिया (Sohail Kathuria) संग फेरें लेने को तैयार है. बीते शुक्रवार को प्री-वेडिंग फंक्शन सूफी नाईट से सजी. हंसिका के फैन पेज ने अपने इंस्टा हैंडल से कपल के डांस का वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस बेहद सुंदर नजर आ रही है.
इस मौके पर कपल ने मैचिंग गोल्डन कलर में आउटफिट पहना था. इसके आलावा 2 दिसंबर को एक्ट्रेस का मेहंदी का फंक्शन था. जहां एक्ट्रेस हाथों में मेहंदी लगाए अपने मंगेतर संग डांस करती नजर आ रहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है की हंसिका ने काफी हल्की फुल्की डिज़ाइन में मेहंदी लगवाई है.
ये भी देखें : Shilpa Agnihotri और Apurva Agnihotri 18 साल बाद बने पेरेंट्स, बेटी का हुआ जन्म
बता दें, जहां एक्ट्रेस के मंगेतर उनके बिजनेस पार्टनर है वहीं हंसिका हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने 2001 के टेलीविजन शो 'देश में निकला होगा चांद' के साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी.