Hansika Motwani pre wedding Function: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनके बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सोहिल कथूरिया इन दिनों अपनी शादी की रस्में एंजॉय कर रहे हैं. दोनों का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरु हो गया है. सोहिल ने हंसिका को पेरिस के एफिल टॉवर पर शादी के लिए प्रपोज किया था.
'कोई मिल गया' में बतौर चाइल्ड एक्टर काम करने वाली हंसिका मोटवानी की मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में हंसिका की दोस्त, एक्ट्रेस के हाथों में मेहंदी लगते हुए तस्वीरें खींच रहीं हैं. इस बीच, एक वायरल वीडियो में सोहेल को हंसिका के पास बैठे देखा जा सकता है. दोनों मस्ती भरे मूड में काफी अच्छे दिख रहे हैं. ये कपल 4 दिसंबर को जयपुर के पास मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में शादी करने वाला है.
ये भी देखें: Money Laundering Case: Nora Fatehi फिर पहुंची ED के ऑफिस, केस में हो रही पूछताछ