एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. 4 दिसंबर को हंसिका बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया (Sohail Kathuria) के साथ सात फेरे लेंगी, लेकिन शादी से पहले एक्ट्रेस के घर पर खास पूजा होगी.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक हंसिका की शादी माता की चौकी से शुरू होगी. यह पूजा अगले हफ्ते एक्ट्रेस के मुंबई स्थित घर पर होगी. इस पूजा के बाद एक्ट्रेस का परिवार और कथूरिया परिवार शादी के लिए जयपुर रवाना होगा.
2 दिसंबर से शादी के फंक्शन की शुरुआत होगी और इसी दिन सूफी नाइट का प्रोग्राम भी होगा. हंसिका मुंबई से दूर जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रही हैं. इसके लिए उन्होंने जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस को चुना है.
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक हंसिका की शादी ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
ये भी देखें : Liger के डायरेक्टर Puri Jagannadh और Charmme Kaur से Enforcement Directorate ने की पूछताछ