हंसिका मोटवानी (Hansika Motwan) और सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) के घर में प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके है. 22 नवंबर को फंक्शन की शुरुआत माता की चौकी से हुई.
माता की चौकी में एक्ट्रेस को लाल रंग में मिरर वर्क साड़ी में देखा गया. जबकि सोहेल कथूरिया लाल शेरवानी पहने हुए नजर आए. माता की चौकी की कुछ तस्वीरें हंसिका फैन पेज पर मौजूद है. जिसमें हंसिका और सोहेल पोज़ देते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पूजा के बाद एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन जयपुर में होंगे.
ये भी देखें : Athiya Shetty और KL Rahul की तैयार हो गए हैं वेडिंग ऑउटफिट, जनवरी में गूंजेगी शहनाई?
हंसिका जयपुर के 450 साल पुराने किले में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगी. बता दें कि हंसिका और सोहेल बिजनेस पार्टनर भी हैं. सोहेल-हंसिका की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े हैं. दो साल डेटिंग करने के बाद कपल ने शादी का फैसला लिया.
2 नवंबर को पेरिस में एफिल टॉवर के सामने ड्रीमी प्रपोजल के बाद हंसिका मोटवानी ने सोहेल संग तस्वीरें शेयर की थी.