अमित शाह से मिले 'हनुमान' एक्टर तेजा सज्जा, मुलाकात के बाद गृहमंत्री का आया ये बयान

Updated : Mar 13, 2024 11:27
|
Editorji News Desk

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हाल ही में साउथ की सुपरहिट फिल्म 'हनुमान' (HanuMan) की टीम से मुलाकात की है. गृहमंत्री ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए फिल्म के एक्टर  तेजा सज्जा (Teja Sajja) और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा (Prasanth Varma) की तारीफ भी की है. उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की है, जिसे एक्टर तेजा ने फिर से पोस्ट कर गृहमंत्री का आभार व्यक्त किया है. 

अमित शाह ने की टीम 'हनुमान' की तारीफ

तस्वीरें शेयर करते हुए अमित शाह ने लिखा- 'हाल ही में सुपरहिट फिल्म हनुमान के प्रतिभाशाली अभिनेता तेजा सज्जा और फिल्म निर्देशकप्रशांत वर्मा से मुलाकात हुई. टीम ने भारत की आध्यात्मिक परंपराओं और उनसे उभरे महानायकों को प्रदर्शित करने का सराहनीय काम किया है. टीम को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं.'

तेजा सज्जा ने गृहमंत्री का जताया आभार

तेजा सज्जा ने भी इसे फिर से पोस्ट कर गृहमंत्री का आभार व्यक्त किया है. इस मुलाकात से वह बेहद खुश नजर आएं. उन्होंने लिखा- 'अमित शाह सर से मिलना बेहद सम्मान की बात है. आपके दयालु शब्दों के लिए विनम्र और आभारी हूं.' डायरेक्टर प्रशांत ने भी पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा- 'आपसे मिलना सौभाग्य की बात है सर. आपके दयालु शब्दों और प्रोत्साहन ने हम पर अमिट प्रभाव छोड़ा है.'

बता दें कि 'हनुमान' जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बाद में ज़ी 5 पर डिजिटल रूप से स्ट्रीमिंग शुरू हुई. फिल्म हनुमंथु नामक एक युवक की कहानी बताती है, जो अपने गांव में एक कुलदेवता के सामने आने के बाद महाशक्तियां हासिल कर लेता है. वह अपनी बहन और प्रेमिका की मदद से एक पूंजीवादी खलनायक के खिलाफ अपने लोगों के लिए कैसे खड़ा होता है? फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. 

सीक्वल 'जय हनुमान' पर काम हुआ शुरू

'हनुमान'के सीक्वल पर काम भी शुरू हो चुका है. 'जय हनुमान' फिलहाल प्री-प्रोडक्शन में है. हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि मुख्य भूमिका में किसे लिया गया है? फिल्म कहानी को वहां से आगे ले जाएगी जहां 'हनुमान' को छोड़ा गया था. प्रशांत ने अपने सिनेमाई जगत में 'अधीरा' नामक एक और फिल्म की भी घोषणा की, जिसमें कल्याण दासारी लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं. यह फिल्म भगवान इंदिरा की कथा को गहराई से उजागर करेगी. 

ये भी देखिए: एक बार फिर Akshay Kumar लगाएंगे कॉमेडी का तड़का, 'फुकरे' डायरेक्टर की फिल्म में करेंगे धमाल

Hanuman

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब