Ram Mandir: 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा मे शामिल होने के लिए कई सितारे राम नगरी आयोध्या (Ayodhya) पहुंच गए है. इस कड़ी में डायरेक्टर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में लोग फ्लाइट के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए. जहां मधुर भंडारकर भी भक्ति में लीन दिखाई दिए.
डायरेक्टर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ऐतिहासिक राम मंदिर के लिए आयोध्या के रास्ते में प्लेन के अंदर साफ लोगों की उत्सुकता साफ देखी जा सकती है... जय श्री राम.
बता दें कि बॉलीवुड की कई हस्तियां रविवार को मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, धनुष और विवेक ओबेरॉय समेत कई सितारों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना होते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. मधुर भंडारकर भी कल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुए. उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैं अयोध्या का दौरा कर रहा हूं. हम रामलला के दर्शन करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं. हम कई वर्षों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.'
एक्टर अनुपम खेर भी मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा, 'यह बहुत अच्छा एहसास है. हम सभी इस दिन का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जय श्री राम.' इससे पहले कंगना रनौत भी सोमवार को 'प्राण प्रतिष्ठा' में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंची थीं.
ये भी देखें: Ram Mandir - Akshay Kumar से लेकर Gurmeet Choudhary ने राम लला के लिए किया यह योगदान