फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक प्रशांत वर्मा (Prasanth Varma) की चर्चित फिल्म 'हनुमान' (Hanuman) बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. इस सुपरहीरो एक्शन फिल्म पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया. फिल्म की अपार सफलता के बाद दर्शकों के लिए एक और खूशखबरी सामने आ रही है. फिल्म मेकर्स ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर 'हनुमान' की सीक्वल 'जय हनुमान' की घोषणा कर दी है.
निर्देशक प्रशांत वर्मा ने एक्स पर इसका एलान करते हुए लिखा- 'दुनिया भर के दर्शकों से 'हनुमान' को मिले अपार प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए, मैं खुद से एक वादा करके एक नई यात्रा की दहलीज पर खड़ा हूं! राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर 'जय हनुमान' प्री-प्रोडक्शन शुरू होता है'
प्रशांत ने 'जय हनुमान' का पहला पोस्टर भी अपने फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें लिखा था- 'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा जय हनुमान शुरू...' वहीं दूसरी तस्वीर में प्रशांत पारंपरिक पोशाक पहने हुए भगवान हनुमान मंदिर के सामने स्क्रिप्ट पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.
प्रशांत की 'हनुमान' में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार और विनय राय लीड रोल में हैं. यह पहले ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. तेलुगु भाषा की इस सुपरहीरो फिल्म को प्रशांत वर्मा ने लिखा है.
'हनुमान' के प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की थी कि वे बेचे जाने वाले प्रत्येक टिकट के लिए 5 रुपये का दान राम मंदिर को देंगे. वे पहले ही फिल्म के प्रीमियर के दौरान बेचे गए 2,97,162 टिकटों में से 14,85,810 रुपये का चेक दान कर चुके हैं. इसके बाद वो बेचे गए 53,28,211 टिकटों में से 2,66,41,055 रुपये का योगदान भी देंगे.
ये भी देखिए: Ananya Panday ने किया अपना पहला इंटरनेशनल रनवे डेब्यू, पेरिस हाउते कॉउचर वीक में किया रैंप वॉक