जब शादी का जश्न हो तो ढोल नगाड़े जरूर बजते है लेकिन क्या आपने किसी के तलाक पर ढोल नगाड़े बजते हुए देखा है. सुनकर सभी को हैरानी हो रही होगी लेकिन कुछ ऐसा ही अनोखा कारनामा बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) करती दिखाई दी हैं.
राखी ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी से तलाक होने पर न सिर्फ ढोल बजवाए बल्कि ढोल की धुन पर ताल से ताल मिलाती नाचती नजर आई. वीडियो में देखा जा सकता है की एक्ट्रेस लाल रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं और अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं राखी ने अपने तलाक पर ढोल बजवाने को लेकर कहा, 'मेरी शादी की शहनाई नहीं बजी तो क्या हुआ मेरे तलाक पर ढोल तो बजा.' राखी का कहना है कि जब भी लाइफ से नेगेटिविटी भगाओ तो ढोल नगाड़े के साथ भगाओ लेकिन ऐसा पूरी तरह से नहीं हुआ बाकि बची हुई कसर दुबई से वापस आने के बाद पूरी करेंगे.
राखी ने कहा, 'फिलहाल मैंने केस फाइल किया है और बुरे लोगों को गाजे बाजे के साथ जाना चाहिए. मैं राखी सावंत हूं, मैं अपना एक ट्रेंड सेट करती हूं, लोगों की शादियों में बाजा बजता है मेरे डिवोर्स में बाजा बजा क्योंकि मैं कुछ अलग करती हूं और मैं अपनी फेवरिट हूं.'
ये भी देखें : Adipurush पर रोक लगाने के लिए ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री से किया अनुरोध