Happy Birthday A.R. Rahman: देश से लेकर विदेशों तक अपने संगीत का जादू बिखेर चुके म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान (AR Rahman) सभी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ए.आर. रहमान का नाम दुनिया के टॉप 10 म्यूजिक डायरेक्टर्स में शुमार है. अपने फ़िल्मी सफ़र में उन्होंने कई यादगार म्यूजिक दिया है.
इस शख्स के साथ आता है बर्थडे
एआर रहमान की पत्नी का नाम सायरा बानो है और उनके तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं. उनके बेटे अमीन (Ameen) का बर्थडे भी उनके साथ ही यानी 6 जनवरी को आता है.
एक साथ 4 की-बोर्ड चलाए
एआर रहमान 13 साल की उम्र में दूरदर्शन के 'वंडर बैलून' में नजर आए थे. वहां वह एक अद्भुत बच्चे के रूप में मशहूर थे, जो एक ही वक्त में 4 की-बोर्ड बजा सकता था.
तब से, उनकी असाधारण प्रतिभा और आर्थिक परेशानियों के बाद भी करियर में आगे बढ़ने के जुनून को जारी रखा. एक और दिलचस्प तथ्य यह भी है कि जिस की-बोर्ड को वह अपनी यंग ऐज में बजाते थे, वह उनके चेन्नई स्टूडियो में मौजूद है.
म्यूजिक कंपोजर नहीं बनना चाहते थे
पूरी दुनिया में अपने गानें से लाखों लोगों को दिवाना बनाने वाले रहमान म्यूजिक कंपोजर नहीं बनना चाहते थे, बल्कि उनकी ख्वाहिश तो कंप्यूटर इंजीनियर बनने की थी.
एयरटेल की सिग्नेचर ट्यून बनाई
मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल की मशहूर धुन भी रहमान के द्वारा ही बनाई गई है. वहीं आप ये सुनकर हैरान हो जाएंगे कि इसे इसे लगभग 150 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
सलमान की फिल्म के लिए बनाया था 'जय हो'
एआर रहमान की 'स्लमडॉग मिलियनेयर' का फेमस सॉन्ग 'जय हो' मूल रूप से सलमान खान की फिल्म 'युवराज' के लिए बनाया गया था. लेकिन मेकर सुभाष घई को फिल्म में एक्टर जायद खान के लिए यह अच्छा नहीं लगा.
जिसके बाद इसे 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फिल्म में लिया गया. बाद में ये गाना ऐसा हिट हुआ कि इसने इतिहास रच दिया. एआर रहमान को गाने के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्कोर और बेस्ट सॉन्ग के अवॉर्ड से नवाजा गया.