Happy Birthday Aamir Khan: एक्टर आमिर खान को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाना जाता है क्योंकि वह अपने किरदार में उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. अपनी ऑन-स्क्रीन भूमिकाओं को लेकर एक्टर के जुनून ने फैंस को काफी प्रभावित किया है. उन्हें न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए फिट से फैट तक जाने के लिए जाना जाता है बल्कि अपने रोल को बेहतर बनाने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में भी काफी बदलाव किए हैं.
'गजनी' (Ghajini-2008)
आमिर खान ने फिल्म में एक बिजनेसमैन का किरदार निभाया. जो अपनी प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लिए सब कुछ कर गुजरता है. उनके जबरदस्त 8 पैक और उनके बाल कटवाना उनके फैंस के बीच एक स्टाइल ट्रेंड बन गया था.
'3 इडियट्स' (3 idiots- 2009)
'गजनी' में एक सीरियस किरदार निभाने के बाद, एक्टर ने '3 इडियट्स' में फुंसुक वांगडू की भूमिका निभाई. आमिर ने फिल्म में एक इंजीनियरिंग छात्र की भूमिका निभाई और 8 पैक एब्स के बजाए एक दुबले-पतले युवा छात्र के किरदार में दिखे. उन्हें देख कर लगा कि वो महज 20-22 साल के हैं. इस तरह की शेप में आने के लिए आमिर ने सीमित डाइट के साथ सख्त लाइफ स्टाइल का पालन किया.
'धूम 3' (Dhoom 3-2013)
इस फिल्म में आमिर एक एंटी-हीरो किरदार की दोहरी भूमिका में नजर आए थे. उनके बोल्ड-अप लुक ने सबका ध्यान खींचा. अपनी भूमिका के लिए, उन्होंने जबरदस्त ट्रेनिंग ली थी.
'दंगल' (Dangal-2016)
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर ने हरियाणा के एक पूर्व पहलवान की भूमिका निभाई थी. डायलॉग में उनके हरियाणवी अंदाज से लेकर वजन बढ़ाने तक आमिर ने कड़ी मेहनत की इसके अलावा, उन्होंने अपनी भूमिका निभाने के लिए कुश्ती की क्लासेज भी लीं.
'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha-2022)
फिल्म में आमिर खान ने एक सरदार की भूमिका निभाई. इस लुक में इक्का-दुक्का दिखने के लिए उन्होंने अपने बाल और दाढ़ी बढ़ा ली थी. आमिर ने अपने किरदार के यंगर फेस को निभाने के लिए 20 किलोग्राम वजन भी कम किया. उन्होंने कथित तौर पर एक खास तरह की डाइट को फॉलो किया. जिसमें सब्जी-रोटी और कुछ प्रोटीन शामिल थे.