Happy Birthday Aditi Rao Hydari: एक्ट्रेस के बारे में जानें कुछ अनसुने किस्से

Updated : Oct 29, 2022 17:41
|
Editorji News Desk

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) शुक्रवार यानि 28 अक्टूबर को अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म हैदराबाद में 28 अक्टूबर 1986 को हुआ था. उन्होने अपने एक्टिंग टैलेंट और शाही लुक से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. आज एक्ट्रेस डायरेक्टर की पसंद में से एक हैं. अदिति ने कई हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है. 'चेक्का चिवंथा वनम', 'साइको', 'लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों से उन्होने दर्शकों का मनोरंजन किया है.
 
अदिति के बर्थडे के खास मौके पर उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जो शायद आप नही जानते हैं.

दो शाही परिवारों से ताल्लुक

अदिति राव हैदरी का जन्म हैदराबाद के शाही परिवार में हुआ था. वो एक नहीं बल्कि दो-दो राजसी परिवारों की वंशज हैं. उनके दादा जी सर अकबर हैदरी, हैदराबाद राज्य के प्रधानमंत्री थे और नाना राजा रामेश्वर राव तृतीय वानापार्थी राज्य के शासक थे.

भरतनाट्यम नर्तकी हैं अदिति

अदिति ने अपने करियर की शुरुआत भरतनाट्यम डांसर के तौर पर की थी. छह साल की उम्र में एक्ट्रेस ने पारंपरिक नृत्य शुरु किया था. वह प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना लीला सैमसन की शिष्या थीं. 2004 में अदिति ने 'श्रीरंगम' नाम के अपने पहले एक्टिंग प्रोजेक्ट पर काम पूरा किया था. जिसमें उन्होंने 19वीं शताब्दी की एक मंदिर नर्तका देवदासी की मुख्य भूमिका निभाई थी.

Kanika Kapoor मिली ब्रिटेन के PM Rishi Sunak से, खास अंदाज में दी बधाई

तमिल फिल्मों से एक्टिंग की शुरुआत

अदिति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल पीरियड ड्रामा 'श्रींगाराम' से की थी, जिसमें उन्होंने एक देवदासी की भूमिका निभाई थी. यह उनका पहला प्रोजेक्ट था, लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली उनकी पहली फिल्म मलयालम फिल्म 'प्रजापति' थी, जिसमें वो मामूट्टी के साथ नजर आई थी.

आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव से रिश्ता

अदिति राव हैदरी का आमिर खान से भी रिश्ता था. दरअसल, अदिति आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव की कजिन हैं. ऐसे में आमिर खान अदिति के जीजा थे. 

Deepika Padukone के जिम की वीडियो वायरल, Katrina Kaif ने बनाई वीडियो

शादी को रखा था गुप्त 

अदिति की शादी एक्टर सत्यदीप मिश्रा से साल 2007 में हुई थी. एक्ट्रेस सत्यदीप से तब मिली थीं, जब उनकी उम्र करीब 17 साल थी और सत्यदीप ही उनका पहला प्यार थे. अदिति ने काफी समय तक उनके साथ रिश्ते होने से इनकार किया. लेकिन 2013 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था और कहा था कि वे अब अलग हो गए हैं.

प्लेबैक सिंगर हैं अदिति

अदिति एक बेहतरीन एक्ट्रेस और नृतिका होने के साथ ही प्लेबैक सिंगर भी है. उन्होंने अपनी 2012 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क' में दो गाने गाए थे. फिल्म में पाकिस्तानी गायक अली जफर के साथ 'वो देखने में', और रोमांटिक पॉप-रॉक 'थोड़ी सी जिंदगी' गाया था.

ये भी देखें: Breathe InTo The Shadows 2 Trailer: फिर वापस लौटा J, 'जब तक रावण के बचे 6 सिर नहीं कटते...'

Aditi Rao HydariBirthday

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब