एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की फिल्मों की लिस्ट तो लंबी नहीं है, लेकिन अपने अंदाज से लोगों के दिलों में जगह बना ली है. उन्होंने अपने प्यारी-सी मुस्कान से फैंस का दिल जीत लिया. 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawani Hai Deewani), 'आशिकी 2' (Aashiqui 2) और 'फितूर' (Fitoor) में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले इस एक्टर की फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी है.
आदित्य रॉय कपूर के जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में कुछ अनसुने किस्से ...
फिल्मी बैकग्राउंड
आदित्य के परिवार में लगभग सभी लोग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. उनकी मां, सैलोम रॉय कपूर (Salome Roy Kapoor) पूर्व मिस इंडिया हैं, उनके दादा रघुपत रॉय कपूर (Raghupat Roy Kapoor)एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे. आदित्य, तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. उनके सबसे बड़े भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर, 'रॉय कपूर फिल्म्स' के संस्थापक हैं और उनकी शादी एक्ट्रेस विद्या बालन से हुई है. उनके भाई, कुणाल रॉय कपूर भी एक एक्टर हैं, जिन्होंने 'डेल्ही बेली' (2011) और 'नौटंकी साला' (2013) (Nautanki Saala)जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है.
VJ के तौर पर की थी शुरुआत
करियर की शुरुआत में आदित्य रॉय कपूर म्यूजिक चैनल 'चैनल वी इंडिया' (Channel [V] India) में VJ थे. आदित्य ने चैनल के लिए 'पकाओ' (Pakao) और 'इंडियाज हॉटेस्ट' (India's Hottest) समेत कई शो होस्ट किए. वह उस समय के लोकप्रिय वीजे में से एक थे.
बॉलीवुड डेब्यू
कम ही लोग जानते हैं कि आदित्य क्रिकेटर बनना चाहते थे. लेकिन उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख कर 2009 में सलमान खान और अजय देवगन स्टारर फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' (London Dreams) से एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा. 2013 में श्रद्धा कपूर के साथ आई सुपरहिट फिल्म 'आशिकी 2' (Aashiqui 2) ने आदित्य को रातों-रात स्टार बना दिया था. उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्में 'फितूर' (Fitoor), 'ओके जानू' (Ok Jaanu), 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawani Hai Deewani) और 'मलंग' (Malang) हैं.
हिंदी की क्लासेस
आदित्य ने अपने हिंदी के उच्चारण को सुधारने के लिए क्लास ली क्योकि हिंदी फिल्मों में काम करने के दौरान उन्हें अच्छी हिंदी बोलने में दिक्कते आ रही थी. साथ ही एक्टर को एक्टिंग से ज्यादा म्यूजिक में इंटरेस्टेड था और VJ के रूप में एक एल्बम करना चाहते थे. उन्होंने अपनी फिल्म 'आशिकी 2' (Aashiqui 2) के लिए गिटार बजाना भी सीखा था.
किसके साथ की डेटिंग
कहा जाता है कि आदित्य अपने शुरुआती दिनों में वीजे रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)को डेट कर रहे थे. 'आशिकी 2' की रिलीज के बाद उनका नाम श्रद्धा कपूर के साथ भी जुड़ा. हालांकि, दोनों ने कहा कि वे 'सिर्फ दोस्त' हैं. इन दिनों उनका नाम एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ भी जुड़ा रहा है.
आने वाली फिल्में
आदित्य को आखिरी बार एक्शन थ्रिलर 'राष्ट्र कवच ओम' (Rashtra Kavach Om) में देखा गया था. उनका अगला प्रोजेक्ट मृणाल ठाकुर के साथ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म 'गुमराह' (Gumraah) है.