गायक आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन अदनान सामी ऐसे सिंगर हैं जिन्होंने अपनी सिंगिंग की ऐसे छाप छोड़ी जो उन्हें खास बनाती है. उन्होंने पांच साल की उम्र में पियानो बजाना शुरू किया और नौ साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला गाना लिखा. अपने स्कूल की छुट्टी के दौरान, वो पंडित शिव कुमार शर्मा के साथ संगीत का अध्ययन करने के लिए भारत आया करते थे.
प्लेबैक सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) एक बेहतर गायक होने के साथ-साथ कई लोगों के लिए फिटनेस इंस्पिरेशन भी हैं. आइये उनके बर्थडे पर देखते हैं उनके कुछ सदाबहार गानों के बारे में...
लिफ्ट करा दे (Lift Kara De)
यूं तो अदनान सामी ने कई गाने गाए लेकिन उनको कामयाबी मिली लिफ्ट करा दे सॉन्ग से. साल 2000 में आई इस म्यूजिक एल्बम में अदनान के साथ गोविंदा भी नजर आए थे. ये गाना लोगों की जुबान पर ऐसा चढ़ा कि आज भी लोग इसे खूब गुनगुनाते हैं.
तेरा चेहरा (Tera Chehra)
ये म्यूजिक एल्बम भी अदनान सामी के मशहूर गानों में से एक है. समीर के लिखे इस गाने को रानी मुखर्जी पर फिल्माया गया था. गाने को अदनान सामी ने गाया और इसे संगीत से सचाया था.
महबूबा महबूबा (अजनबी)
अदनान की लोकप्रियता ने उन्हें बोनी कपूर के साथ एक प्रोजेक्ट दिलाया. बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर के तौर पर अदनान ने इस गाने से अपने सफर की शुरुआत की थी. इस गाने में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और बिपाशा बसु पर फिल्माया गया था.
भर दो झोली मेरी
वजन घटाने के लिए एक ब्रेक के बाद, अदनान 2015 की फिल्म बजरंगी भाईजान में इस कव्वाली गीत के लिए बॉलीवुड में वापसी की थी. ये वीडियो ऐशमुक्कम दरगाह पर शूट किया गया था. अदनान के लिए यह एक चुनौती थी क्योंकि उन्होंने पहले कभी कव्वाली नहीं गाई थी.
ऐ उड़ी उड़ी (साथिया )
साथिया फिल्म ने अदनान को संगीतकार ए आर रहमान के साथ काम करने का मौका दिया. उन्होंने ऐ उड़ी उड़ी गीत को बेहद शानदार तकीके से गाया और अपनी आवाज के जादू के साथ एक रोमांटिक गाना बनाया.
ये भी देखें : Akshay Kumar फिल्म 'Jolly LLB 3' में एक बार फिर निभाएंगे जगदीश्वर मिश्रा का किरदार!, 2023 में होगी शूटिंग