Happy Birthday Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं. 1994 में उन्हें मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था, जिसके बाद उन्होंने फिल्म जगत में अपनी जगह बनाई. उन्होंने 1997 में मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'इरुवर' से एक्टिंग की शुरुआत की और फिल्म 'और प्यार हो गया' से अपना हिंदी डेब्यू किया.
ऐश्वर्या राय बच्चन का करियर (Aishwarya Rai Bachchan Career) ग्राफ एक मॉडल के साथ-साथ एक एक्टर के रूप में भी काफी इंप्रेसिव रहा.
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म से ऐश्वर्या ने 12 साल के लंबे ब्रेक के बाद वापसी की. चोल साम्राज्य के समय की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित 'पोन्नियिन सेल्वन' एक पीरियड ड्रामा मूवी है, जो तमिल इतिहास में 10वीं-11वीं सदी के चोल वंश के राजा सुंदर, उनके दो पुत्रों, एक पुत्री और राजमहल के अंदर रचे जाने वाले षड्यंत्रों की कहानी है. ऐश्वर्या नंदिनी और मंदाकिनी देवी के रूप में दोहरी भूमिका में दिखाई दीं. फिल्म में ऐश्वर्या 'नंदिनी' यानी पज़ुवूर की रानी और पेरिया पज़ुवेत्तराययर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि आदित्य करिकालन, नंदिनी से प्रेम करते हैं.
ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म किसान सरबजीत सिंह की जिंदगी पर आधारित है, जो भारत-पाक सीमा के पास पंजाब के भिकिविंड में रहता था. सरबजीत को गलती से भारतीय जासूस समझ लिया गया था और पाकिस्तानी सरकार ने उसे मौत की सजा सुनाई थी. फिल्म में रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई, जबकि ऐश्वर्या ने उनकी बहन दलबीर की भूमिका निभाई, जिन्होंने अपने भाई की रिहाई के लिए लड़ाई लड़ी थी. फिल्म में ऐश्वर्या की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.
आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या ने होनहार राजपूत राजकुमारी जोधा की भूमिका निभाई थी, जो राजनीतिक कारणों से मुगल सम्राट अकबर से शादी करती है. समझौते के लिए हुई ये शादी एक-दूसरे के लिए सम्मान, प्रशंसा और सच्चे प्यार में बदल जाती है. फिल्म में ऐश्वर्या की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती ने भी फैंस का दिल जीत लिया था.
शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'देवदास' के बारे में है. देवदास यानी शाहरुख खान 10 साल तक लंदन में पढ़ाई करने के बाद भारत लौट आते है. वह अपने बचपन की सबसे अच्छी दोस्त पारो (ऐश्वर्या) से शादी करना चाहता है, लेकिन उसके माता-पिता राजी नहीं होते, क्योंकि उनका मानना है कि पारो का परिवार एक नीचे कुल से है. पारो फिर दूसरे शख्स से शादी कर लेती है, जिसके बाद निराश देवदास, पारो के गम में शराबी बन जाता है. इस फिल्म के डायलॉग्स आइकोनिक है.
सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय, अमरीश पुरी, अक्षय खन्ना और आलोक नाथ मुख्य भूमिका में है. फिल्म में ऐश्वर्या ने मानसी नाम की लड़की का किरदार निभाया है. मानसी के प्रेमी यानी अक्षय के घरवाले उसका और उसके पिता का अपमान करते हैं, जिसके बाद वो विक्रांत कपूर (अनिल कपूर) की मदद से एक मशहूर कलाकार बनती है. जब उसका प्रेमी उससे माफ़ी मांगकर उससे शादी करना चाहता है, तो वह दुविधा में फंस जाती है.
ये भी देखें : Halloween 2022: Katrina इस अंदाज में लगीं बेहद हसीन, शेयर किया फोटो