Happy Birthday Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' से न सिर्फ लाखों दिल जीते बल्कि अपने शानदार प्रदर्शन से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई. क्या आप जानते हैं कि उनका जन्म दक्षिण भारतीय सिनेमा से जुड़े परिवार में हुआ है? उनके चाचा कोई और नहीं बल्कि दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी हैं, जो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं. एक्टर राम चरण, वरुण तेज, साई धर्म तेज और निहारिका कोनिडेला उनके कजिन हैं.
एक्टर के पिता अल्लू अरविंद एक फिल्म निर्माता हैं और उनके दादा, अल्लू रामलिंगैया, एक किसान से अभिनेता बने, जो एक हजार से अधिक फिल्मों में दिखाई दिए और अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे.
अल्लू अर्जुन ने 1985 की फिल्म 'विजेता' से चार साल की उम्र में अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने 'स्वाति मुथ्यम' (1986) में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया. अल्लू अर्जुन को बाद में चिरंजीवी स्टारर 'डैडी' में एक डांसर के रूप में देखा गया, जो 2001 में रिलीज़ हुई थी.
लीड एक्टर के रूप में उनकी शुरुआत 2003 में आई फिल्म 'गंगोत्री' से हुई. हालांकि, 2004 की फिल्म 'आर्या' से एक्टर को नेम और फेम मिला, जिसे सुकुमार ने निर्देशित किया था. अल्लू अर्जुन की फाइट, कॉमेडी, रोमांस और डांस के दीवाने जितने साउथ वाले हैं उतनी ही फैन फॉलोइंग इनकी हिन्दी बेल्ट में भी है.
दो दशक के करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जिसमें 2009 की फिल्म 'आर्य 2' शामिल हैं, , 'रेस गुर्रम' के लिए उन्होंने तेलुगु में बेस्ट एक्टर के लिए SIIMA पुरस्कार जीता, 'रुद्रमादेवी' के लिए तीन नंदी अवॉर्ड मिले. उनकी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ब्लॉकबस्टर रही.
अल्लू अर्जुन ने कई मशहूर फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया है. अपने शानदार एक्टिंग स्किल के अलावा, एक्टर ने अपने स्वैग और डांस स्किल से इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. अल्लू अर्जुन अब रश्मिका मंदाना के साथ अपनी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखिए: 'Pushpa 2- The Rule' first look: साड़ी पहने और कानों में झुमका लिए खतरनाक लुक में दिखे Allu Arjun