भारतीय सिनेमा के महान सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. लाखों दिलों में राज करने वाले सदी के महानायक को उनके फैंस जलसा के बाहर उन्हें बधाई देने पहुंचे.
फैंस द्वारा सुपरस्टार को रात 12 बजे जलसा के बाहर बधाई देते हुए एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है की बिग बी हमेशा की तरह जलसा के बाहर आएं और उन्होंने अपने दोनों हाथो को ऊपर उठाते हुए न सिर्फ फैंस के इस ढेर सारे प्यार के लिए शुक्रिया किया, बल्कि उन्होंने अपने फैंस का अभिवादन भी किया.
वहां मौजूद फैंस की हूटिंग की खूब आवाजें आती रही, सुपरस्टार को देखने के बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं पूरे सोशल मीडिया पर अमिताभ छा चुके हैं. सेलेब्स से लेकर आम इंसान तक उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है.
ये भी देखें : Akshay Kumar ने राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर कह दी ये बड़ी बात, बोले- भगवान ने मुझे इतना अच्छा...