बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 81वां बर्थडे मना रहे हैं. पूरी दुनिया में सदी के महानायक के लाखों फैंस है, जो उन पर अपना दिलों- जान कुर्बान करते हैं. एक्टर के बर्थडे पर भी मुंबई में स्थित उनके बंग्ले के बाहर फैंस का तांता लगा हुआ है. एक्टर के बर्थडे पर उनके फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखें.
फैंस का ये बेइंतहा प्यार ही था, जो उन्हें अपने फैंस से मिलने को मजबूर कर दिया. अमिताभ जब अपने बर्थडे पर बाहर निकले तो उनके फैंस खुशी से झूम उठे. इस दौरान एक्टर फूलों के माला पहले बेहद आकर्षक लग रहे थे. उन्होंने कई दफा अपने फैंस को प्रणाम करते हुए, उनका अभिवादन स्वीकार किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर अब खूब वायरल हो रहा है. एक्टर का फैंस के लिए प्यार देख यूजर्स खूब कमेंट और शेयर कर रहे हैं.
80 के दशक के ज्यादातर एक्टर्स की चमक फीकी पड़ गई, लेकिन अमिताभ की चमक आज भी बरकरार है. आजादी की लड़ाई के दौर में 11 अक्टूबर 1942 को अमिताभ बच्चन का जन्म उस जमाने के मशहूर लेखक हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन के घर हुआ था. 15 फरवरी 1969 को अमिताभ ने पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' साइन की जो 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई.
ये भी देखिए: मलयालम एक्ट्रेस Divya Prabha से फ्लाइट में हुई छेड़छाड़, केरल पुलिस में दर्ज कराई शिकायत