एक्टर और प्रोड्यूसर अनिल कपूर (Anil Kapoor) का जन्म 24 दिसम्बर 1956 को मुंबई में हुआ था. आज वह अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. 40 साल से अधिक के करियर में एक्टर 100 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. एक्टर के पिता सुरिंदर कपूर एक फिल्म प्रोड्यूसर थे. इनके बड़े भाई फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं और छोटे भाई एक्टर संजय कपूर हैं. अनिल ने 1984 में सुनिता से शादी की. इनकी दो बेटियां सोनम कपूर और रिहा कपूर हैं और एक बेटा हर्षवर्धन कपूर हैं.
अनिल कपूर बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में अपने एक्टिंग और डॉयलाग बोलने के अंदाज से जाने जाते हैं. अनिल कपूर का सबसे फेमस है- 'एक दम झक्कास.' उन्होंने अपने इस शानदार फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है. अनिल ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म 'हमारे तुम्हारे' (1979) में एक छोटे से किरदार से की थी.
आईए हम आपको अनिल कपूर की पांच ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताते हैं.
'स्लमडॉग मिलियनेयर' (Slumdog Millionaire 2008)
फिल्म में अनिल कपूर ने 'हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर?' के होस्ट प्रेम कुमार की भूमिका निभाई है. फिल्म में मुंबई की मलिन बस्तियों के एक जमाल मलिक की कहानी है, जो एक गेम शो में सभी सवालों के सही जवाब देने में कामयाब होता है और एक विजेता बन जाता है. जब धोखाधड़ी के संदेह के तहत जांच की जाती है, तो वह खुलासा करता है कि वह सभी उत्तरों को कैसे जानता था. इस फिल्म ने आठ ऑस्कर जीते थे.
'वेलकम' (Welcome 2007)
अनिल कपूर ने इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में एक गैंगस्टर मजनू भाई की भूमिका निभाई है. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और नाना पाटेकर भी लिड रोल में दिखे थे. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मजनू भाई झुठ बोलकर राजीव के साथ अपनी बहन की शादी तय करना चाहते हैं, जो एक अच्छे परिवार से है.
'पुकार' (Pukar 2000)
फिल्म में अनिल कपूर एक सेना के अधिकारी की भूमिका में नजर आएं थे. इसके लिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. राजकुमार संतोषी की इस एक्शन थ्रिलर में अनिल के साथ माधुरी दीक्षित दिखाई दी थी. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे मेजर जयदेव ने एक राजनेता को खूंखार आतंकवादी से बचाया. हालांकि आतंकवादी मेजर की जिंदगी बर्बाद करने के लिए उसकी बचपन की दोस्त अंजलि से हाथ मिला लेता है.
'राम लखन' (Ram Lakhan 1989)
सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राखी, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, डिंपल कपाड़िया और माधुरी दीक्षित नजर आए थे. फिल्म में अनिल ने एक ईमानदार पुलिस अधिकारी राम के भाई लखन की भूमिका निभाई थी. लखन अपने पिता की मौत का बदला लेने की कसम खाता है, जिसे दो बदमाशों ने मार डाला था.
'मिस्टर इंडिया' (Mr India 1987)
इस सुपरहीरो फिल्म में श्रीदेवी और अमरीश पुरी के साथ अनिल कपूर ने काम किया था. अनिल ने अरुण की भूमिका निभाई है जो अनाथ बच्चों के साथ रहता है. उसे एक गैंगस्टर द्वारा परेशान किया जाता है. अनाथ बच्चों में से एक के मरने के बाद, वह उनसे लड़ने के लिए एक वैज्ञानिक की चमत्कारी घड़ी पहन लेता है.
ये भी देखिए: Adivi Sesh का तेलुगू इंडस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- आउटसाइडर्स को नहीं मिलते लीड रोल