Happy Birthday Ashutosh Rana: इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर में से एक आशुतोष राणा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आशुतोष राणा ने हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के अलग-अलग रंग दिखाए हैं. आशुतोष राणा ने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया और बड़े पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने गंभीर किरदार से लेकर विलेन बनने तक, हर रोल को शानदार अंदाज में किया है.
मुल्क (Mulk -2018)
इस कोर्ट रूम ड्रामा में आशुतोष राणा ने एक बड़े सरकारी वकील की भूमिका निभाई थी. फिल्म में तापसी पन्नू, ऋषि कपूर और प्रतीक बब्बर भी हैं. फिल्म प्रासंगिक सांप्रदायिक मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह एक ऐसे परिवार के बारे में है जो एक खास धर्म का पालन करता है, लेकिन समाज उन्हें उसी के लिए परेशानी में डालता है.
आवारापन (Awarapan - 2007)
इस रोमांटिक ड्रामा में आशुतोष ने भरत दौलत मलिक की भूमिका निभाई. इस फिल्म में इमरान हाशमी, श्रिया सरन, मृणालिनी शर्मा और आशुतोष राणा मुख्य भूमिकाओं में थे. गैंगस्टर मलिक के लिए काम करने वाले एक हिटमैन शिवम यानी इमरान हाशमी को उसकी मालकिन पर नजर रखने के लिए कहा जाता है. हालांकि, उसे जल्द ही पता चलता है कि वह sex trafficking का शिकार हो चुकी है और उसे अपने प्रेमी के साथ मिलाने का फैसला करता है.
बादल (Badal-2000)
आशुतोष ने डीआईजी जय सिंह राणा की भूमिका निभाई और उनके प्रदर्शन के लिए आशुतोष को काफी सराहना मिली थी. फिल्म में रानी मुखर्जी और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में हैं. कहानी बादल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका बचपन दुखद था. पुलिस अधिकारी जयसिंह राणा के एक गांव में किए गए हत्याकांड में बादल के पूरे परिवार की हत्या हो जाती है. सालों बाद, बादल एक खूंखार आतंकवादी बन जाता है जिसकी जिंदगी का लक्ष्य अपने परिवार की मौत का बदला लेना होता है.
संघर्ष (Sangharsh-1999)
इस साइकोलॉजिकल ( psychological) एक्शन हॉरर थ्रिलर फिल्म में अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी. फिल्म में आशुतोष एक ट्रांसजेंडर धार्मिक कट्टरपंथी के किरदार में है. फिल्म में दिखाया गया है कि वो बच्चों का अपहरण करते हैं और अमर होने के लिए उन बच्चों की बलि देता है. इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए आशुतोष को फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था.
दुश्मन (Dushman -1998)
आशुतोष ने इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में पोस्टमैन गोकुल पंडित की भूमिका निभाई थी, जो एक सीरियल किलर और रेपिस्ट है. 1998 की इस फिल्म में काजोल और संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे. गोकुल द्वारा सोनिया का बलात्कार और हत्या कर दी जाती है. उसकी जुड़वां बहन नैना तब एक सेवानिवृत्त मेजर सूरज सिंह राठौड़ की मदद लेती है, और अपनी बहन की मौत का बदला लेने की योजना बनाती है.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna ने ट्रोल किए जाने पर तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'दिल टूट रहा है'