अथिया एक्टर सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की बेटी हैं. एक्ट्रेस का निक नेम अट्टू-पट्टू है. अथिया ने फिल्म हीरो से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने मुबारकां, और मोतीचूर- चकनाचूर जैसी फिल्मों में काम किया है.अथिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में वह बहुत ज्यादा पतली हुआ करती थी जिसकी वजह से उन्हे बॉडी सेमिंग का शिकार होना पड़ा था.
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा स्कूल में अथिया के सीनियर
अथिया ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में पढ़ाई की है जहां एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर उनसे दो साल सीनियर थे. एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से अपनी एक्टिंग की पढ़ाई पूरी की थी.
आईए आपको अथिया और के. एल. राहुल की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरों के साथ उनके बारे में बेहद रोजक बातें बताते हैं.
डिजाइनर विक्रम फडनिस ने क्रिकेटर के साथ अथिया शेट्टी का नाम जोड़ने वाले लगातार आ रहे कमेंट के बाद कपल के रिलेशनशिप में होने की पुष्टी की थी. एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि दोनों फरवरी 2019 से डेटिंग कर रहे थे. अहान शेट्टी की पहली फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर पर ये कपल एक साथ पब्लिक के सामने साथ नजर आए थे.
अगस्त 2022 में, अथिया शेट्टी और के. एल. राहुल कथित तौर पर कार्टर रोड, बांद्रा के एक घर में एक साथ रहने लगे. कपल के एक करीबी ने पिंकविला को बताया कि माना शेट्टी और सुनील शेट्टी ने जुलाई में अपने नए घर का गृह प्रवेश किया.
अथिया और के. एल. राहुल ने अपने रिश्ते को छुपाए रखने की कोशिश भी की, लेकिन इस बीच दोनों अक्सर साथ में तस्वीरें भी शेयर करते रहे हैं. अथिया को क्रिकेटर के साथ कई बार मैच देखते और सोशल मीडिया पर राहुल के लिए चीयर करते देखा गया है.
कुछ वक्त पहले, टी-20 विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक बनाने के बाद एक्ट्रेस, केएल राहुल के लिए चीयरलीडर बनती नजर आईं. कपल इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की.
ये भी देखें: Mahesh Bhatt की सफल हुई हार्ट सर्जरी, बेटे Rahul ने बताया निर्देशक का हाल