Happy Birthday Ayushmann Khurrana : देखिए एक्टर की पांच सुपरहिट फिल्में

Updated : Sep 15, 2022 16:41
|
Editorji News Desk

Ayushmann Khurrana Best Movies : एक्टर आयुष्मान खुराना पर्दे पर अपनी एक्टिंग के अलग-अलग रंग दिखाने के लिए जाने जाते हैं. वह उन कलाकारों में से हैं जो छोटे बजट की फिल्मों की धमाकेदार ओपनिंग करवा सकते हैं. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे करने वाले आयुष्मान के नाम कई शानदार फिल्में हैं. अपनी पहली फिल्म में स्पर्म डोनर की भूमिका निभाने से लेकर एक गे का किरदार निभाते तक आयुष्मान ने अपनी एक्टिंग से न सिर्फ फैंस को बल्कि आलोचकों को भी प्रभावित किया. 

आइये एक नजर डालते हैं आयुष्मान खुराना की 5 सुपरहिट फिल्मों पर जो आपको जरूर देखनी चाहिए...

विक्की डोनर (Vicky Donor) (2012)

शूजित सरकार द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक-कॉमेडी में आयुष्मान ने स्पर्म डोनर की भूमिका निभाई थी. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे डॉ बलदेव एक स्वस्थ स्पर्म डोनर की तलाश में हैं, और उनकी तलाश तब खत्म होती है जब वह एक हैंडसम पंजाबी लड़के विकी से मिलते हैं. एक्टर जॉन अब्राहम की पहली प्रोडक्शन वेंचर फिल्म में यामी गौतम आयुष्मान के अपोजिट है. इस फिल्‍म में किये जबरदस्‍त अभिनय के लिये आयुष्‍मान को फिल्‍मफेयर के बेस्‍ट मेल डेब्‍यू, और बेस्‍ट मेल प्‍लेबैक सिंगर के खिताब से नवाजा गया था. 

दम लगा के हईशा (Dum Laga Ke Haisha) (2015)

दम लगा के हईशा छोटे से जिले के दो प्रेमियों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है जिसमें प्रेम (आयुष्‍मान खुराना) और संध्‍या (भूमि पेडनेकर) नाम के दो अहम किरदार हैं. फिल्‍म दिलचस्‍प है और उससे भी ज्‍यादा फिल्‍म में भूमि पेडनेकर का किरदार. फिल्म में प्रेम की शादी पढ़ी लिखी और मोटी लड़की संध्या से हो जाती है.  अनबन से भरी इस शादी मे दोनों का बंधन तब मजबूत हो जाता है जब वे एक दौड़ में हिस्सा लेतें हैं और इसे जीतते हैं. 

बरेली की बर्फी (2017)

फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले पर बेस्‍ड है, और निकोलस बैरों के लिखे गए फ्रांसीसी उपन्यास 'द कांटेक्ट्स ऑफ लव' पर आधारित है. फिल्म में कृति, को बरेली की एक लड़की के रूप में दिखाया गया है जो ब्रेक डांस करती है और अंग्रेजी फिल्‍में देखती है. वहीं आयुष्‍मान खुराना एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के रूप में और राजकुमार राव साड़ी की दुकान में सेल्‍समैन के किरदार में नजर आते हैं.
अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशिन में बनी इस फिल्म की कहानी बिट्टी के ईर्द गिर्द घूमती है  जिसे 'बरेली की बर्फी' नामक उपन्यास के लेखक से प्यार हो जाता है. 

शुभ मंगल सावधान (2017)

इस रोमांटिक कॉमेडी में भूमि पेडनेकर के साथ आयुष्मान खुराना हैं. फिल्म मुदित की कहानी बताती है, जो सुगंधा से प्यार करता है और वे शादी के बंधन में बंधने का फैसला करते हैं. हालांकि, शादी से पहले, उनके रिश्ते को एक झटका लगता है क्योंकि उन्हें पता चलता है कि वह इरेक्टाइल डिसफंक्शन से पीड़ित है. 

अंधाधुन (2018)

अंधाधुन आयुष्‍मान की बेस्ट फिल्‍म कही जा सकती है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पियानो प्लेयर की भूमिका में है. अंधाधुन को 66 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म कटेगरी के अंतर्गत राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार दिया गया है. इसके अलावा फिल्‍म को फिल्‍मफयर क्रिटिक्‍स अवार्ड फॉर बेस्‍ट ऐक्‍टर भी दिया गया है.

ये भी देखें : 'Plan A Plan B' Trailer: Tamannaah बनी मैचमेकर Riteish लोगों का तलाक कराते आए नजर 

Ayushmann Khurrana

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब