बॉलीवुड की सबसे फिट एक्टर्स में से एक बिपाशा बसु आज सात जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने आधी रात को अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. कपल ने अपने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. बिपाशा ने करण के साथ अपने बर्थडे पर खूब एंजॉय किया, वो काफी खुश नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए देखे जा सकते हैं.
ये भी देखें - Karan Johar ने टिप टिप बरसा पानी पर दिखाए ऐसे डांस मूव्स, देखकर हो जाएंगे हैरान
बता दें बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर केक काटते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें करण उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं. बिपाशा करण को किस करती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने पोस्ट को "इट्स माय बर्थडे" कैप्शन दिया है. बिपाशा का ये बर्थडे पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.