Happy Birthday Bobby Deol: उतार-चढ़ाव से भरा रहा एक्टर का करियर, आइये डालते है एक नजर

Updated : Jan 28, 2023 14:41
|
Editorji News Desk

Happy Birthday Bobby Deol: बॉबी देओल बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने 1995 में आई फिल्म 'बरसात' से अपनी शुरुआत की और रातों रात सेंसेशन बन गए. लगभग तीन दशकों के करियर में, उन्होंने अलग-अलग अंदाज में काम किया है, एक हीरो के साथ-साथ नेगेटिव भूमिका निभाई और  बतौर को-एक्टर भी काम किया. स्टारडम से लेकर पतन तक और बेहतरीन वापसी करने तक, आइये इंडस्ट्री में बॉबी देओल के करियर ग्रांफ पर डालते हैं एक नजर

बॉबी देओल की पहली बॉलीवुड फिल्म, राजकुमार संतोषी की 'बरसात' थी जो 1995 में रिलीज़ हुई. इस फिल्म में डिंपल, आखों और लंबे बालों से वो दर्शको को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहे. फिल्म में बॉबी को काफी पसंद किया गया. 

इसके बाद उन्होंने अलग-अलग स्टाइल की फिल्में की और,  'और प्यार हो गया' (1997), 'करीब' (1998), 'गुप्त: द हिडन ट्रुथ' (1997), 'सोल्जर' (1998), 'अजनबी' (2001), 'हमराज़' (2002) और 'नकाब' (2007) जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग की.

फिल्म 'गुप्त' में अपने ही पिता की हत्या का संदिग्ध साहिल सिन्हा हो, या 'अजनबी' (2001) में एक हत्या के आरोप में गलत तरीके से फंसाया गया राज मल्होत्रा,  हर किरदार में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की गई. उनकी रोमांटिक और थ्रिलर फिल्में काफी सफल रहीं. 

पिता, दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और भाई सनी देओल के साथ बॉबी देओल ने पर्दे पर जादू बिखेर दिाय. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्हेंने 'धरम वीर' (1977) में अपने पिता के बचपन का रोल किया और सनी के साथ 'दिल्लगी' (1999) में काम किया. 

पिता और बेटों ने पहली बार 2011 में आई फिल्म अपने और फिर कॉमेडी सीरीज 'यमला पगला दीवाना' में साथ काम किया था. 1990 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत में एक महत्वपूर्ण स्टार होने के बाद, 2010 के दशक में बॉबी देओल लाइमलाइट से गायब हो गए.  उनका करियर ढलान पर जाने लगा और फिर से वापसी के उनके प्रयास विफल हो गए.  इस फेस के दौरान, उन्होंने शराब पीनाा शुरू कर दिया . उन्होंने डीजे बजाने की भी कोशिश की. 

2017 में, बॉबी देओल ने 'पोस्टर बॉयज़' के साथ वापसी की, उसके बाद 'रेस 3' (2018) और 'हाउसफुल 4' (2019) और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एंट्री के बाद उनके करियर को एक बार फिर हवा मिली. 

उन्होंने अतुल सभरवाल के निर्देशन में बनी '83 की क्लास' के साथ ओटीटी स्पेस में एंट्री की.  उन्होंने एक बेकार डीन, कॉप विजय सिंह का रोल प्ले किया.  इसके बाद प्रकाश झा की 'आश्रम' आई, जिसमें एक्टर ने बाबा निराला की भूमिका निभाई.  इस सीरीज में उनके प्रदर्शन को खूब प्रशंसा मिली.

'आश्रम' को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हो कर बॉबी ने सोशल मीडिया पर लिखा। '#Aashram ने मुझे अनछुए पहलू को पता लगाने का मौका दिया ... कभी नहीं सोचा था कि इस तरह की नकारात्मक भूमिका से मुझे इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी...'

ये भी देखें : Ram Charan, Chiranjeevi और Nagarjuna समेत कई स्टर्स ने की Sharwanand की सगाई में शिरकत, वायरल हुईं फोटोज

Bobby DeolBirthday Special

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब