एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस की मच अवेटेड फिल्म 'फाइटर' (Fighter) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. उनके बर्थडे के खास मौके पर 'फाइटर' के सेट से एक रोमांचक बीटीएस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वायाकॉम 18 ने अपने इंस्टाग्राम पुर शेयर किया है.
शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस अपने चुलबुली अंदाज में शरारतें करती दिखी. कभी वो फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद संग भांगड़ा करती नजर आईं तो कभी अपनी नादान शरारतों से सभी को परेशान करती दिखी. बीटीएस का ये वीडियो फिल्म में दीपिका के किरदार मिन्नी की एक झलक देता है, जो कुछ अल्ट्रा ग्लैमरस, सैसी, सुंदर और शक्तिशाली क्षणों से भरा हुआ है.
सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में दीपिका के किरदार के बारे में बात की थी और बताया था कि मिन्नी ऐसी भूमिका है जिसे एक्ट्रेस ने पहले कभी नहीं निभाया है. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि, 'फाइटर' में दीपिका एक एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. वह वायु सेना की स्पेशल यूनिट का हिस्सा है और यह बहुत सारी वास्तविकता और प्रामाणिकता पर आधारित है, तो यह कुछ ऐसा है जो दीपिका ने पहले नहीं निभाया है.
'फाइटर' को भारत का सबसे बड़ा एरियल एक्शन फिल्म माना जा रहा है, जो 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म के टीजर में कई दमदार एरियल एक्शन सीन की झलक मिली है. ऋतिक रोशन इसमें स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पैटी और दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर का किरदार निभा रही है. फिल्म के जरिए ऋतिक और दीपिका पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबरॉय भी दिखेंगे.
ये भी देखिए: Manoj Bajpayee बिहार से लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव? एक्टर ने आधी रात में कर दिया ये खुलासा