Happy Birthday Dia Mirza: दीया मिर्जा ने अपनी शानदार सुंदरता और अपनी एक्टिंग के हुनर से लाखों लोगों का दिल जीत लिया. वह अक्सर पर्यावरण समेत अहम सामाजिक मामलों पर अपने विचार व्यक्त करती हैं. दीया ने फरवरी 2021 में एक निजी समारोह में वैभव रेखी से शादी की और कई सामाजिक परंपराओं को तोड़ा, जिसमें एक महिला पुजारी द्वारा विवाह समारोह आयोजित करना और कन्यादान की रस्म को छोड़ना शामिल था. दीया और वैभव ने मई 2021 में अपने अपने पहले बच्चे अव्यान का स्वागत किया.
थैंक्यू नोट
नये साल की शुरूआत से पहले एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 2021 को लेकर यादगार वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनकी सालभर की जर्नी कैद है. वीडियो में दीया मिर्जा की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की झलक दिखाई दे रही है. वीडियो के साथ अपने नोट में दीया ने लिखा- 'मुझे मां बनाने के लिये थैंक्यू 2021.' उन्होंने लिखा कि ये साल मेरे लिये खुशियों भरा और कठिन रहा. दीया मिर्जा ने बताया कि उनके बेटे के जन्म के समय उन्होंने मौत को करीब से देखा और इस साल बहुत सीखा है.
प्रकृति के साथ
दीया मिर्जा हमेशा सभी पर्यावरणीय मुद्दों का समर्थन करती हैं. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, दीया ने अपने बेटे अव्यान के साथ गार्डन में समय बिताने की मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं. फोटो में दीया, अव्यान को खूबसूरत फूल और पेड़ दिखाती नजर आ रही हैं. तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'आखिरकार, हम केवल उसी चीज का संरक्षण करेंगे, जिसे हम प्यार करते हैं. हम उसे ही प्यार करेंगे जो हम समझते हैं और हम वही समझेंगे, जो हमें सिखाया गया है. '
'हमारी कहानी अभी शुरू हुई है'
दीया मिर्जा और वैभव रेखी के बेटे अव्यान का जन्म 14 मई, 2021 को समय से पहले हुआ था. कुछ महीने बाद, 17 सितंबर को, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर शेयर की. जिसमें उन्हें अपनी मां की गोद में आराम करते हुए देखा जा सकता है. दीया मिर्जा ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'हमारी कहानी अभी शुरू हुई है अयान 15.09.2021'
दीया ने अपनी पोस्ट में उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने पहले 4 महीनों में उनके बेटे का बहुत अच्छे से ख्याल रखा.
पहला जन्मदिन
अपने बेटे अव्यान के पहले जन्मदिन के मौके पर दीया ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए उसे चमत्कार बताया. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि अयान के जन्म के समय जॉन लेनन का इमेजिन गाना बजाया जा रहा था. दीया ने लिखा- 'तुम इस दिन 1 साल पहले पैदा हुए थे. जब तुम्हारा जन्म हुआ, तब तुम 3 महीने प्रीमैच्योर थे और तुम्हारा वजन 820 ग्राम था. जन्म के 36 घंटों बाद हमने नोटिस किया कि तुम्हें नेक्रोटिसिंग एंटरकोलिटिस था और तुम्हारी सर्जरी होगी. हमने एनआईसीयू में तुम्हारा ध्यान रखा गया और 90 दिन बाद तुम फाइनली घर आ गए.'
'जैसे तुम्हारे अंदर थोड़ी ताकत आई और तुम्हारा वजन भी बढ़ा तुम फिर अस्पताल पहुंचे और वहां तुम्हारी दूसरी सर्जरी हुई, जो साढ़े चार घंटे तक चली. डॉक्टर्स ने तो हमें कह दिया था कि तुम्हें घर आने में 21 दिन लगेंगे. अव्यान आजाद, तुम तो योद्धा बनकर 9 दिन में घर आ गए. तुम्हारी ताकत, तुम्हारे दृढ़ निश्चय ने हमें खूब इंस्पायर किया. हमारे बेटे, तुम अब सारे मील के पत्थर को हासिल कर रहे हो, खुश रहते हो, खेलते हो और इतने प्यारे हो. तुमने हमारा दिल खुशियों और प्यार से भर दिया है. हम हैरान और खुश हैं कि तुमने पहला शब्द टाइगर बोला था.'
मालदीव छुट्टी
दीया मिर्जा ने अपने पति वैभव और सौतेली बेटी समायरा के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. जहां एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. दीया ने इंस्टाग्राम पर अपने सफर की कई तस्वीरें शेयर कीं. एक पोस्ट पर दीया ने कैप्शन दिया है कि, 'हमने मालदीव में कुछ वाकई खास यादें बनाई हैं.'
ये भी देखें: Qala: Babil Khan ने एक्टिंग स्किल का श्रेय पिता Irrfan Khan को दिया, कहा- 'सेट पर हुई मेरी परवरिश'